दोस्तों अगर आप लोन ले रहे है, तो कुछ बातों का हमेशा ध्यान रखें।
क्योंकी अधूरी जानकारी के चलते हम लोन लेकर अपना ही नुकसान करवा लेते है।
इसलिए हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए है, जो आपकी बहुत मदद करेंगे।
पहली टिप्स : लोन लेने के साथ थोड़ा बहुत इन्वेस्ट जरूर करें।
दूसरी टिप्स : अपना EMI अपनी कुल आय से 40 फीसदी से ज्यादा ना होने देवें।
तीसरी टिप्स : लोन हमेशा न्यूनतम ब्याज दर पर ही लेवें, जल्दी के चक्कर में ज्यादा ब्याज दर ना लेवें।
चौथी टिप्स : अपने लोन की किश्त को समय पर भरकर अपना Credit Score जरूर मेंटेन रखें
पांचवी टिप्स : लोन हमेशा जरूरत होने पर ही लें, और अप्लाई करने से पहले रिसर्च करें।
तो दोस्तों ये थी कुछ टिप्स जो आपको फॉलो करनी चाहिए
Credit Score क्या होता है.
Learn more