आइये जानते है नरेंद्र मोदी से जुड़े कुछ मजेदार Facts

मोदी जी का जन्म 17 September 1950 को वर्तमान गुजरात में हुआ था.

नरेंद्र मोदी का पूरा नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है.

नरेंद्र मोदी जी दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले नेता है.

मोदी जी के पिता का नाम दामोदार दास मूलचंद मोदी और माता का नाम हीराबेन है। 

मोदी जी के भाइयों का नाम सोमा मोदी, अमृत मोदी, प्रहलाद मोदी, पंकज मोदी है.

बहन का नाम वसंती बेन हसमुख लाल मोदी है।

मोदी जी का ब्लड ग्रुप A+ है.

नरेंद्र मोदी जी के अपने बचपन में चाय बेचा करते थे.

साल 1967 में गुजरात में भयंकर बाढ़ आई थी, उस दौरान भी नरेंद्र मोदी ने

अपने साथियों के साथ मिलकर बाढ़ पीड़ितों की मदद की थी.

तो ये थे कुछ Facts जो आपको जानने चाहिए थे.