अपना Credit Score कैसे बढ़ाएं? 7 स्टेप्स में
दोस्तों, आपको पता होगा की Credit Score हमारे लिए कितना महत्वपूर्ण होता है.
क्योंकि कोई भी लोन लेने के लिए Credit Score का ज्यादा होना बहुत जरुरी है
आज मै आपको 7 तरीके बताऊंगा जिससे आप अपना Credit Score बढ़ा सकते है.
इन टिप्स को फॉलो करके आप भी अपना credit score Boost कर सकते है.
Tips 1. अगर आपने पहले से लोन ले रखा है तो उसका भुगतान हमेशा समय पर करें.
Tips 2. अपने Credit Card की राशी को बकाया ना रखें.
Tips 3. जहाँ तक संभव हो किसी भी लोन या जॉइंट अकाउंट होल्डर के गारंटर ना बने.
Tips 4. एक समय पर कई लोन लेने की बजाय कम से कम लोन लेवें.
Tips 5. अपने Credit Card की लिमिट बढ़ा लें, जब बैंक आपको लिमिट बढाने का बोले तो उसे मना न करे.
तो ये थी कुछ टिप्स जो आपके Credit Score को बढाने में आपकी मदद करेंगी.
अगर आपको जानना हहै की credit score क्या होता है, तो निचे Learn More पर क्लिक करें.
Learn more