Shraddha Murder Case : श्रद्धा हत्याकांड का खुलासा होने के बाद जहाँ एक और पूरी मानवता जाहिलों के मुंह पर थू थू कर रही है, वहीँ इस हत्याकांड में आरोपी आफ़ताब पुनेवाला के सीरियल किलर होने का शक भी है. पुलिस को शक है की कहीं आफ़ताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद किसी और लड़की को तो अपनी हैवानियत का शिकार नहीं बना लिया है. इद्लिय्र पुलिस जल्द से जल्द उन लड़कियों तक पहुँचने की कोशिश कर रही है जिनसे उस हैवान ने बंबल एप्प के जरिये पहुँचने की कोशिश कर रही है. क्योंकि श्रद्धा की हत्या के बाद इनमे से कई लड़कियों को आफताब ने अपने घर भी बुलाया था.


अफताब केस में पुलिस को मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रहा है. इसलिए आफताब का जल्द ही नार्को टेस्ट किया जायेगा. ताकी पुलिस उससे राज उगलवा सके. पुलिस को अपनी जांच में पता चला है की श्रद्दा की हत्या के बाद भी वो एक मौज भारी जिन्दगी जी रहा है. वह नए नए सिम कार्ड लेकर लड़कियों को अपने जाल में फंसा रहा था. इसलिए कहीं ऐसा ना हो की उसने श्रद्धा के बाद किसी और लड़की को अपना शिकार बनाया हो.

चेहरे को जलाकर पहचान छुपाने का भी प्रयास किया था

श्रद्धा की हत्या के बाद आरोपी आफ़ताब ने श्रद्धा के चेहरे को जलाने का प्रयास किया था ताकि वो पहचान छूपा सके. आरोपी आफ़ताब ने श्रद्धा की हत्या के बाद 10 घंटे तक उसके शरीर के 35 टुकड़े किये थे. शरीर को काटने की प्रक्रिया में वो थक गया था इस्ल्ये उसने बियर पी और खाना आर्डर करके फिल्म भी देखि थी.

आफ़ताब की हैवानियत की ये कहानी और अधिक दिल दहला देने वाली हो सकती है अगर पुलिस का शक सही साबित हुआ और आफ़ताब सीरियल किल्लर निकला तो .

ये भी पढ़ें –