Rishi sunak ब्रिटेन के प्रधानमन्त्री बन चुके है. इससे पहले ब्रिटेन की प्रधानमन्त्री बोरिस जोनसन के समय में वित्त मंत्री भी रह चुके है. Rishi sunak से पहले ब्रिटेन की प्रधानमन्त्री लीज ट्रूस थी जिन्होंने जनता के विरोध के बाद इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद Rishi sunak को देश का प्रधानमन्त्री बनाया गया है, Rishi sunak पहले एशियाई मूल के व्यक्ति है जो ब्रिटेन के प्रधानमन्त्री बने है.

Rishi Sunak wife, Net Worth, Age, Father Name, Children, Religion
Rishi Sunak

ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में ऋषि सुनक को प्रगति और विशेषाधिकार का प्रतीक बताया है. Rishi sunak भारतीय मूल के हिन्दू परिवार से ताल्लुक रखते है, इस तरह से पहले हिन्दू प्रधानमन्त्री है जो किसी यूरोपीय देश के शासक बने है. जो की भारत के लिए कहीं ना कहीं गर्व की बात है, हाँ वो अलग बात है की कुछ भेडिये इस पर भी राजनीति करने आ गए है.

Mughal harem | mughal harem stories | mughal harem in hindi

Rishi sunak Wife – ऋषि सुनक की पत्नी

Rishi sunak की शादी सन 2009 में अक्षता मूर्ति(Akshata Murthy) के साथ हुई थी. Akshata Murthy का जन्म अप्रेल 1980 को बहु-राष्ट्रीय आईटी कंपनी इंफोसिस के फाउंडर नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति के घर हुआ था. अक्षता मूर्ति के पास इंफोसिस कम्पनी का 0.93% शेयर है इस वजह से इनकी सम्पति ब्रिटिश मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है.

कांग्रेस नेता का विवादित बयान कहा, “श्री कृष्ण जेहादी थे”

अक्षता मूर्ति पेशे से फैशन डिजाइनर है. इन्होने 2007 डच क्लीनटेक फर्म टेंड्रिस में मार्केटिंग निदेशक के तौर पर काम करना शुरू किया था. जहाँ 2 साल काम करने के बाद मूर्ति ने अपना एक फैशन फर्म शुरू किया था, लेकिन इसे 2012 में बंद कर दिया था.

अक्षता मूर्ति के पास इनफ़ोसिस के 0.93% शेयर है जिसके आलावा इनके पास जैमी ओलिवर के रेस्तरा और भारत में वेंडी के कोरो किड्स और डिगमी फिटनेस के शेयर भी हैं. जिनकी सम्पति करीब साढ़े छह लाख करोड़ रुपए होती है.

Rishi sunak Net Worth – ऋषि सुनक की कुल सम्पति

Rishi sunak से जुड़े विवादों में सबसे ज्यादा उनकी सम्पति रही है, ऋषि सुनक की कुल सम्पति 823 मिलियन डॉलर है. ऋषि सुनक और उनकी पत्नी की सम्पति मिलकर ये ब्रिटेन के सबसे अमीर जोड़ों में से एक है. जिनके पास कुल सम्पति इंग्लैण्ड के महाराजा चार्ल्स से भी ज्यादा है.

elon musk support ukraine : Ukraine का साथ देने को आगे आये Elon Musk

चार्ल्स की सम्पति में महारानी एलिजाबैथ की मृत्यु के बाद किंग चार्ल्स को 400 मिलियन डॉलर की सम्पति विरासत में मिली थी जिसके बाद उनकी सम्पति 600 मिलियन डॉलर हो गई थी लेकिन सुनक जोड़ी की सम्पति 800 मिलियन डॉलर के करीब पहुँच जाती है.

Rishi sunak के माता पिता

Rishi sunak का जन्म (जन्म 12 मई 1980) एक हिन्दू ब्राह्मण परिवार में हुआ. इनका जन्म इंग्लैण्ड में हुआ था. इनके माता पिता अफ्रीका से इंग्लैण्ड आये थे. जो की भारतीय मूल के बिजनेसमेन थे. इनके पिता का नाम यशवीर सुनक और माता का नाम उषा सुनक है.

ऋषि सुनक के एक भाई और एक बहन है, नही का नाम संजय सुनक और बहन का नाम राखी सुनक है.

Rishi sunak Children – ऋषि सुनक के बच्चों के नाम 

ऋषि सुनक की शादी अक्षता मूर्ति से हुई है. जिनके दो बच्चे है जिनका नाम कृष्णा सुनक और अनुष्का सुनक है.