हाल ही में आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे औवेसी भड़क गए है. और मुस्लिमो के बुद्धिजीवी वर्ग पर लगातार हमला बोल रहे है. आइए जानते है की मोहन भगवत ने ऐसा क्या कर दिया है.

NIA Raids PFI : PFI के कार्यकर्ताओ को NIA ने किया गिरफ्तार

हाल ही में आरएसएस चीफ मोहन भागवत ने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे औवेसी भड़क गए है. और मुस्लिमो के बुद्धिजीवी वर्ग पर लगातार हमला बोल रहे है. .


दरअसल मोहन भागवत पिछले कुछ दिनों से मुस्लिम स्कॉलर्स से मिल रहे है देश में शांति बनाये रखने के लिए काम कर रहे है. लेकिन देश के औवेसी जैसे नेताओं को ये बात नहीं पच रही है. औवेसी ने इस मामले पर आग उगलनी शुरू कर दी है. औवेसी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.

भारत जोड़ो यात्रा और इससे जुड़े विवाद – bharat jodo yatra

ये है मामला मोहन भागवत और औवेसी का

पिछले दिनों राष्ट्रिय स्वंय सेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत मुस्लिम स्कॉलर से मिले थे. जहाँ देश में कौमी एकता पर बातचीत हुई थी. माना जा रहा है की ये मुलाकात देश के वर्तमान हालातों को देखते हुए अपना महत्व रखती है.

russia ukraine war – vladimir putin russia ukraine war हिंदी

क्योंकि PFI जैसे कट्टर संगठनों पर रोक लगाने के लिए देश में सौहार्द बनाये रखना जरुरी है. कल भागवत इमाम इलियास अली से भी मिले थे. जिसपर इलियास ने उन्हें राष्ट्रपिता और राष्ट्रऋषि कहा था. और यही बात धर्म के ठेकेदारों को हजम नहीं हो रही है.

मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma ने दिया अखंड भारत पर अहम बयान, कहा

और इसे मुसलमानों का दुर्भाग्य बता रहे है. औवेसी के साथ साथ कांग्रेस के कई नेता भी इमाम और दुसरे बुद्धिजीवी मुस्लिमो की आलोचना कर रहे है.

क्या कहा औवेसी ने मोहन भागवत के बारे में

औवेसी AIMIM(All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen) पार्टी के मुखिया है. और ये पार्टी देश में मुसलमानों के प्रतिनिधित्व का दावा करती है. औवेसी और उनकी पार्टी के नेता अक्सर भड़काऊ बयानों के कारण चर्चा में रहते है. संघ प्रमुख का मुस्लिम बुद्धिजीवियों से मिलना औवेसी को पच नहीं रहा है. इस पर औवेसी ने कहा की-

“ये जो चंद पढ़े लिए मुस्लिम अपने आपको बुद्धिमान मान रहे है. वो RSS को जानते नहीं है, की आरएसएस का इतिहास कैसा रहा है. ये इनके साथ मुलाकात करके इन्हें राष्ट्रपिता कह रहे है. और हम जो मुसलमानों के लिए जंग कर रहे है हम बुरे हो जाते है.”

कब हुई बैठक मोहन भागवत और इमाम की

संघ प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को कस्तूरबा गांधी मार्ग स्थित मस्जिद पहुंचे. उन्होंने यहां इमाम इलियास के अलावा मुस्लिम नेताओं के साथ बैठक की. इलियासी अखिल भारतीय इमाम संगठन के मुख्य इमाम हैं. इससे पहले भागवत ने मुस्लिम समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ बंद कमरे में बैठक कर उनसे गोहत्या पर अपना रुख स्पष्ट करने के लिए कहा था.

Reservation System in India – Types, Advantages, Disadvantages and Opinions

इसके अलावा उन्होंने हिंदुओं के खिलाफ ‘काफिर’ (गैर-आस्तिक) और ‘जिहाद’ (पवित्र युद्ध) जैसे शब्दों के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाए. साथ ही सुझाव दिया कि इनके प्रयोग से बचना चाहिए.

क्या कहा डॉ. इमाम इलियास ने

संघ प्रमुख मोहन भागवत और इमाम इलियास की मुलाकात में इमाम ने कहा की “जो उन्होंने कहा है वह सही है. चूंकि वह राष्ट्र पिता हैं जो उन्होंने कह दिया वो ठीक है.’ उन्होंने कहा कि हम सभी का मानना है कि देश पहले आता है.

उन्होंने कहा कि हमारा डीएनए एक ही है, केवल ईश्वर की इबादत का तरीका अलग है. उन्होंने कहा कि मदरसे में आरएसएस चीफ ने बच्चों के साथ बातचीत भी की. और बच्चों को देश का भविष्य बताया था.