elon musk twitter : Elon musk दुनिया के सबसे अमीर शख्स है, और वो ट्विटर के साथ अपनी डील को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में आये थे. जिसमे उन्होंने पहले तो ट्विटर के काफी सारे शेयर खरीदे थे, बाद में ट्विटर खरीदने की पेशकश की थी. जिसके बाद से चरों और Elon musk और ट्विटर की ही चर्चा हो रही थी. आपको बा ता दें की Elon musk काफी समय से ट्विटर पर एडिट बट्टन को लेकर मांग उठा रहे थे. क्योंकि वो free speech को सपोर्ट करते है.

elon musk

बाद में उन्होंने ट्विटर खरीदने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने अपनी कई साड़ी मांगे राखी थी और बाद में वो मांगे पूरी ना होने के कारण ट्विटर खरीदने से ही मुकर गए थे. तब से ये डील पेंडिंग ही है.

Elon musk क्यों नहीं खरीद रहे ट्विटर

elon musk twitter : Elon musk ने $44 B में ट्विटर खरीदने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन इसके साथ ही उनकी कई साड़ी इच्छाए थी. जिन्हें पूरी नहीं करने के कारण ट्विटर और Elon musk के बीच ये डील रुक गई थी. तो आइये जानते है वो कौनसी मांगे थी जिन्हें पूरी होने पर Elon musk ट्विटर खरीदने वाले थे.

दीपावली पर इन रंगोली को देखकर आपकी हंसी छूट जायेगी

Fake Accounts:

elon musk twitter : Elon musk के इस डील से पीछे हटने की एक बड़ी वजह ट्विटर पर मौजूद फेक एकाउंट्स थे. ट्विटर पर लाखों की संख्या में bot एकाउंट्स है जिसकी वजह से ये डील अटकी हुई थी.

elon musk support ukraine : Ukraine का साथ देने को आगे आये Elon Musk

Elon musk की मांग थी की ट्विटर पर मौजूद फेक एकाउंट्स की जानकारी Elon Musk को सौंपी जावे. लेकिन कम्पनी का कहना था की ट्विटर पर फेक एकाउंट्स 5% से भी कम है. जिसके कारण ये डील बीच में ही अटक गई थी. क्योंकि Elon musk का मानना था की ट्विटर पूरी सही जानकारी नहीं दे रहा है.

Cash कम देना

elon musk twitter : ट्विटर खरीदने की डील 44 बिलियन अमेरिकी डोलर में की गई थी. जिसमें से 21 बिलियन डॉलर Cash देना था, Elon musk ने इसका जिक्र किया था कि उनके पास निवेश बैंक से 13 बिलियन डॉलर के कर्ज का ऑफर है और बाकी 12.5 बिलियन डॉलर वे अपनी इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला (Tesla) के शेयर बदले देंगे. लेकिन पिछले साल से ही टेस्ला के शेयर में भारी गिरावट देखि जा रही है. और Elon musk की सम्पति भी लगातार घट रही है.

क्रिप्टो में गिरावट

elon musk twitter : Elon musk की आय का बड़ा स्त्रोत क्रिप्टो है, Elon musk के अनुसार उनके पास बिटकॉइन, इथर और डोगेकॉइन क्रिप्टो है. लेकिन ये निश्चित अंदाज किसी को नहीं है की musk के पास कुल कितनी क्रिप्टोकरेंसी है. लेकिन सबको पता है की कुछ समय से क्रिप्टो के बाजार में भी भारी गिरावट आई है जिसके कारण काफी नुकसान हुआ है.

Elon musk के ट्विटर खरीदने पर बडे बदलाव : elon musk twitter

अगर Elon musk के द्वारा ट्विटर खरीद लिया जाता है तो ट्विटर में बहुत बडे बदलाव देखने को मिलेंगे.

Edit Button

Elon musk काफी समय से ट्वीटर पर एडिट बटन की मांग कर रहे है, ऐसे में अगर elon musk ट्विटर खरीदते है तो ये बात कन्फर्म मानी जायेगी की ट्वीटर पर एडिट बटन आयेगा।

क्रिकेट नियम : क्रिकेट में आज से बदल गए है ये नौ नियम

अब तक ट्विटर पर एडिट बटन नही होने के कारण जब आप पोस्ट करते है, तो उसे एडिट नही कर सकते है। आप सिर्फ उस पोस्ट को डिलीट कर सकते है।

जबकि दूसरे सोशल मीडिया साइट्स पर एडिट बटन होता है, जिसे वो पोस्ट को एडिट कर सकते है।

Fake Accounts

अगर musk ट्विटर को खरीदते है तो एक बहुत बड़ी गाज फेक एकाउंट्स पर गिरने वाली है,  musk काफी समय से ट्विटर से मांग कर रहे है की फेक एकाउंट्स की जानकारी उन्हें दी जाये लेकिन ट्विटर का कहना है की ट्विटर पर मात्र 5% ही फेक एकाउंट्स है ऐसे में जब एलोन musk ट्विटर खरीद लेंगे तो फेक और bot एकाउंट्स की खैर नहीं होगी.