elon musk support ukraine : रूस और युक्रेन युद्ध को शुरू हुए काफी समय हो चूका है, काफी से देश और मानवाधिकार संगठन युद्ध रोकने की मुहीम चला रहे है. वहीँ कुछ देश युक्रेन की तो कुछ देश रूस की आर्थिक और हथियारों से मदद कर रहे है. यूक्रेन को मदद देने वाले देशों में अमेरिका सहित कई यूरोपीय देश शामिल है.
Burka ban : पर लगेगा बैन, नियम तोड़ने पर होगी कड़ी कार्यवाही, 82 हजार का जुर्माना

वहीँ भारत जैसे कुछ देश इस युद्ध से दूर है, और शांति के लिए काम कर रहे है. तो चीन और कई मुस्लिम राष्ट्र आग में घी डालने का काम कर रहे है. और रूस को उत्साहित कर रहे है.
russia ukraine war : के हवाई हमले से दहला युक्रेन, अमेरिका करेगा परमाणु जंग
हाल ही में दुनिया के सबसे रईस उद्योगपति Elon Musk का ट्विट भी चर्चा में है, जिसमे वो युक्रेन के लिए अपनी स्टारलिंक सेवा देने की बात कहते है.
ये कहा Elon Musk ने : elon musk support ukraine
elon musk support ukraine : युक्रेन के बारे में एलन मस्क ने 15 अक्टूबर को एक ट्विट किया था, जिसमे उन्होंने युक्रेन को लेकर अपनी चिंता जाहिर की थी. साथ ही उन्होंने कहा था की, “इसके साथ नरक … भले ही स्टारलिंक अभी भी पैसा खो रहा है और अन्य कंपनियों को करदाताओं के अरबों डॉलर मिल रहे हैं, हम सिर्फ यूक्रेन सरकार को मुफ्त में वित्त पोषण करते रहेंगे”
India voted against Russia – UN में भारत ने रूस को दिया झटका – UN में भारत ने रूस को दिया झटका
यहाँ पर Elon Musk कह रहे है की हमारी कम्पनी स्टारलिंक काफी घाटे में चल रही है, जबकि दूसरी प्रतिद्वंदी कंपनियां काफी अच्छा मुनाफा कम रही है. लेकिन फिर भी हम यूक्रेन सरकार को आर्थिक सहायता और मुफ्त इन्टरनेट सेवा देते रहेंगे.
पहले से यूक्रेन की मदद कर रहे है Elon Musk
elon musk support ukraine : युद्ध शुरू होने के बाद से ही Elon Musk की कम्पनी स्टारलिंक लगातार यूक्रेन में अपनी मुफ्त सेवा दे रही है. Elon Musk की कम्पनी के सेटेलाईट की मदद से ही यूक्रेनी सैनिक रसियन सेना के नाक में दम का रहे है.
क्रिकेट नियम : क्रिकेट में आज से बदल गए है ये नौ नियम
elon musk support ukraine : इन सेटेलाईट की मदद से रूस की सेना के युद्धक टैंक और और दुसरे उपकरणों की जानकारी इकट्ठा कर उन्हें नष्ट किया जा रहा है. एक तरह से कहा जाये तो रूस यूक्रेन युद्ध में Elon Musk की कम्पनी स्टारलिंक युक्रेन की बहुत ज्यादा मदद कर रही है.
Also Read
- कहीं Serial killer तो नहीं aftab poonawalla – पुलिस जांच में जुटी
- Rishi Sunak wife, Net Worth, Age, Father Name, Children, Religion
- Mughal harem | mughal harem stories | mughal harem in hindi
- धनतेरस पर क्या खरीदें, और कब खरीदें || 3 जरूरी बातों का ध्यान रखें
- कांग्रेस नेता का विवादित बयान कहा, “श्री कृष्ण जेहादी थे”