नमस्कार दोस्तों, आज यानी 22 अक्टूबर 2022 को धनतेरस है। और हम सब जानते है, की धनतेरस हिंदू समाज में कितना महत्वपूर्ण दिन होता है। इस दिन हमारे घरों में नए बर्तन और आभूषण खरीदे जाते है, नए वहां खरीदे जाते है।

आज हम बात करने वाले है की धनतेरस के दिन क्या और कब खरीदें।
कब है धनतेरस
पं. दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार का दिन और द्वादशी युक्त त्रयोदशी है। पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र दिवा 1:30 बजे तक पश्चात उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र मिलने के कारण इस वर्ष त्रिपुष्कर योग बन रहा है जो कि अत्यंत ही शुभ माना जाता है। इस शुभ संयोग में वस्तुओं की खरीदारी करना, सांयकाल में लक्ष्मी, गणेश आदि का पूजन करना विशेष फलदायी होता है।पं. दिवाकर ने बताया कि आज के दिन कुबेर, गणेश व लक्ष्मी जी के पूजन का विधान हमारे शास्त्रों में बताया गया है। व्यापारी वर्ग को चाहिए कि धन त्रयोदशी के दिन ही अपने व्यापारिक स्थल पर स्थिर लग्न व गोधूलि बेला वृष लग्न में पूजन करें जो सायं 6:44 से 8:41 तक व रात्रि काल सिंह लग्न रात्रि 1:12 से 03:26 बजे तक है। इस लग्न में गणेश लक्ष्मी व कुबेर जी का पूजन करें जिससे पूरे वर्ष व्यापार में बढ़ोतरी होती रहती है और लक्ष्मी गणेश व कुबेर जी की कृपा सदैव बनी रहती है।
कब क्या खरीदें धनतेरस पर
22 अक्टूबर को स्पर्श त्रिपुष्कर योग में सोने चांदी की चीजें खरीदना शुभ होगा।23 अक्टूबर को में रसोई के बर्तन, कुर्सी, मेज, आभूषण, कलश, वाहन के साथ जमीन, मकान भी खरीदें।24 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी और दीपावली है। साल का यह सबसे बड़ा त्यौहार है। इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा कर दीप जलाएं। जैन समाज इस दिन भगवान महावीर स्वामी का निर्वाण दिवस मनाएगा।दीपावली पर बहुत सारे लोग आपको ज्ञान देंगे, लेकिन अपने त्यौहार को अपने ढंग से मनाइए।
दीपावली पर इन बातों का ध्यान रखें
दीपावली हिंदुओं का सबसे पवित्र त्यौहार है, इस दिन हम बहुत सारे पटाखे और मिठाइयां भी खरीदते है, के कुछ लोग इस दिन की फिराक में रहते है। ताकि घटिया माल बेचकर मुनाफा कमाया जा सके।
ऐसे लोगों से विशेष तौर पर सावधान रहें, दिवाली के दिन बड़ी मात्रा में नकली घी की मिठाई बेची जाती है, जो किसी न किसी के लिए नुकसानदायक साबित होती है। इसलिए ऐसे लोगो से सावधान रहें, सतर्क रहें।