कांग्रेस नेता का विवादित बयान : जब केंद्र में भाजपा की सरकार आये है तब से भाजपा पर हिंदूवादी होने का आरोप लगता रहा है. विपक्ष का कहना है की भाजपा हिन्दू धर्म की रक्षा कर रही है, हिन्दू धर्म के लोगों की जिहाद से रक्षा कर रही है. भाजपा भी इस बात से मुकर नहीं रही है की हम हिन्दुओं के हमदर्द है, भाजपा नेता समय समय पर हिन्दू धर्म के उत्थान की बात करते है, और जिहाद के खिलाफ हिंदुत्व की रक्षा करने की बात करते है.

चाहे वो राममंदिर का मुद्दा हो या फिर ज्ञानवापी मंदिर का. भाजपा की सरकार ने हर मुद्दे पर ये साबित किया है की वो निर्दोष हिन्दुओं के साथ अत्याचार नहीं होने देंगे. ऐसे में जब कांग्रेस को ये लगने लगा की अब वो हिन्दुओ को और अधिक बेवकूफ नहीं बना सकते है तो उन्होंने हिन्दू धर्म की निंदा करनी शुरू कर दी और इसका एक नमूना अभी ही देखने को मिला है, जा कांग्रेस के एक नेता ने भगवान श्री कृष्ण को जेहादी बताया है.
ये है पूरा मामला
कांग्रेस नेता का विवादित बयान : कांग्रेस ने अपनी हिन्दुविरोधी परम्परा को आगे बढाते हुए एक और हिंदुविरोधी भाषण दिया है. ये कुकर्म किया है कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने.
उन्होंने कहा है की “सबसे बडे जिहादी तो कृष्ण थे.” उन्होंने आगे कहा की “हम जिहाद को लेकर काम नहीं कर रहे है, और जिहाद सिर्फ कुरान में सिमित नहीं है, बल्कि जिहाद की बात श्री कृष्ण भी अर्जुन को कहते है.”
ये पहली बार नहीं है जब कांग्रेस ने इस तरह से हिन्दू धर्म के खिलाफ जानबूझकर जहर उगला हो. इससे पहले कांग्रेस ने मुंबई हमलों के समय भी हिन्दुओं को आंतकवादी साबित करने के लिए भरसक प्रयास किया था. और भगवा आंतकवाद का सब्द गढ़ने का प्रयास किया था.
कौन है शिवराज पाटिल
कांग्रेस नेता का विवादित बयान : शिवराज पाटिल एक कांग्रेस नेता है. वो ‘संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन’ सरकार में भारत के गृहमंत्री रह चुके हैं. वे पूर्व में पंजाब के राज्यपाल तथा केन्द्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक रह चुके हैं.
आपको बता दें की शिवराज पाटिल सोनिया गाँधी के काफी करीबी माने जाते है. ऐसे में इनसे हिन्दू धर्म के भले की तो उम्मीद ही नहीं की जा सकती है.
शिवराज पाटिल 2004 में लोकसभा चुनाव हारकर भी गृहमंत्री बने थे, जो की स्वतंत्र भारत में पहली बार हुआ था. जब जनता के चुने प्रतिनिधि की जगह किसी और को गृहमंत्री बनाया गया था.