adipurush copied scene

Adipurush copied scene : आदिपुरुष फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चूका है. और जैसी की हम सबको उम्मीद थी ये भी जनता की आशाव के अनुरूप नहीं है. बॉलीवुड की इस फिल्म ने भी अपनी परम्परा पर चलते हुए हॉलीवुड की कई फिल्मो से कॉपी मारा है. नहीं, ये लोग जाना को समझ क्या रखे है? अरे भैया इतने भी भोले नहीं है हम. कम से कम इतने तो नहीं जो कोपी किये गए सीन्स को न पहचान पाए.  इतने घटिया VFX और ऊपर से दे कॉपी पेस्ट, दे कॉपी पेस्ट.

Adipurush copied scene
adipurush cast
adipurush full movie
adipurush full movie watch online
adipurush full movie download filmyzilla
adipurush movie
adipurush
Adipurush copied scene

अब जनता को बेवकूफ समझना बंद करो, आखिर कब तक चलेगा ये सब. इसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा बवाल मचा हुआ है. अगर बात रावण के रोल की की जाये तो रावण भी सोच रहे होंगे की मैंने कब इतनी लम्बी दाढ़ी रख ली. और हनुमान जी को तो बिना मूंछो के दिखा दिया है. अरे भैया थोडा लोजिक भी लगा लेते. ये तो आप भी परम्परा में चल रहे हो.

Adipurush का हो रहा ही विरोध

Adipurush copied scene : आदिपुरुष फिल्म की कास्ट का दावा है की हमने ये फिल्म 500 करोड़ में बना कर तैयार की है. लेकिन टीजर के आते ही शायद कुछ गड़बड़ हो गई है जिससे जनता गुस्सा हो गई है. क्या सैफ अली खान ने कोई गड़बड़ कर दी है? नहीं देखिये जनता पैसे देकर जब फिल्म देखने जाती है, तो जनता को चाहिए कंटेट. अगर कंटेट नहीं है तो पैसा बर्बाद हो जायेगा. फिल्म कैसी होगी इसका अंदाज फिल्म के टीजर से ही लगाया जा सकता ई. और जब टीजर में VFX ऐसे है तो फिल्म में क्या उम्मीद की जा सकती है. इसलिए जनता ने खुला Boycott करना शुरू कर दिया है.

Adipurush movie teaser, cast, budget, release date, story, boycott

दूसरी तरफ रावण एक सनातनी योद्धा थे. जिनकी दाढ़ी बढ़ा के बिलकुल मियां बना दिए हो ऐसे में जनता का गुस्सा भी तो लाजमी है. इन सबके आलावा फिल्म में भर भर के हॉलीवुड फिल्मों की कॉपी करने की बॉलीवुड की अपनी परम्परा को भी आगे बढाया है. आइये जानते है की फिल्म के वो कौनसे पांच सीन है जो खुलेआम कॉपी पेल दिए है.

Adipurush copied scene

देखिये हम सालों से बॉलीवुड फिल्मे देखते आ रहे है. बॉलीवुड फिल्मों की लम्बी परम्परा है जिसमे हॉलीवुड फिल्मो से कोई ना कोई सीन कॉपी किया जाता है. ये सीन चुपके से ऐसे उठाये जाते है, की किसी को आहट तक नहीं होती थी. लेकिन आजकल सोशल मीडिया के ज़माने में जनता से झूठ बोलना संभव नहीं है. जनता पकड़ लेती है.

भारत जोड़ो यात्रा और इससे जुड़े विवाद – bharat jodo yatra

जैसे PK जैसी हिट फ़िल्में भी कॉपी का माल निकली तो जनता का भरोसा उठने लगा है. और अब तो जनता हर फिल्म को छानकर देखती है. तो आज हम आदिपुरुष फिल्म के पांच सीन लाये है जो हॉलीवुड से पुरे के पुरे कॉपी मारे है.

Adipurush copied scenes from game of thrones

Game of Thrones एक अमेरिकी Web series है जिसे david benioff और एचबीओ के लिए डीबी वीस द्वारा बनाया गया है. इस वेबसीरिज से भी एक सीन कॉपी किया गया है.

Adipurush copied scene
adipurush cast
adipurush full movie
adipurush full movie watch online
adipurush full movie download filmyzilla
adipurush movie
adipurush
game of thrones

ट्रेलर में रावण को बेट पर बैठे हुए दिखाया है, जिसे जानबूझकर ड्रेगन से बेट बना दिया है. इसके अलावा कई सीन है जो अलग अलग शॉट्स कॉपी किये है. जहाँ पर रावण बने सैफ अली खान बैठे है, और ऊपर से बर्फ गिर रही है. ये सीन GOT का कॉपी कर लिए है.जिसमे जॉन स्नो के ऊपर बर्फ गिरने वाले सीन का कॉपी प्रतीत हो रहा हिया. बस ऐसा लग रहा है की ये उन फिल्मों का विडियो गेम का रूपान्तरण लग रहा है.

मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma ने दिया अखंड भारत पर अहम बयान, कहा

Adipurush copied scenes from planet of the apes

Planet of the apes एक अमेरिकी साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसमे इंसान और बंदरो के बीच संघर्ष को दिखाया गया था. जिसमे इंसान और बुद्धिमान बन्दर दुनिया पर स्वामित्व के लिए आपस में लड़ते है. जिसमे से कुछ सीन आदिपुरुष में भी कॉपी किये गए है. 

Adipurush copied scene
adipurush cast
adipurush full movie
adipurush full movie watch online
adipurush full movie download filmyzilla
adipurush movie
adipurush
planet of the apes

आदिपुरुष फिल्म में रामायण में राम जी की वानर सेना के एक्शन और मूवमेंट को दिखाने के लिए Planet of the apes फिल्म के कुछ सीन उठाये गए है.

जिस प्रकार Planet of the apes फिल्म में बन्दर हमला करते है, और दौड़कर आते है. उसी तरह आदिपुरुष में भी राम जी की वानर सेना को दिखाया गया है

.

Adipurush copied scenes from King Kong

King Kong एक और फिल्म है जिससे वानर सेना के कई सीन उठाये है. King Kong फिल्म से कॉपी करके वानर सेना के कई सीन बनाये गये है. जिनको लेकर भी विवाद बना हुआ है.

Adipurush copied scene
adipurush cast
adipurush full movie
adipurush full movie watch online
adipurush full movie download filmyzilla
adipurush movie
adipurush
King Kong

लोगो का कहना है की King Kong जैसे लगूर श्रीलंका और दक्षिण भारत में नहीं पाए जाते थे. जबकि ये कार्टून जैसे बन्दर जो की King Kong इल्म से कॉपी किये गए है जनता को पसंद नै आ रहे है.

Adipurush copied scenes from Harry Potter

ट्रेलर में जब रावण बने सैफ अली खान की इंट्री होती है. तो रावण के साथ कुछ अजीब क्रिअचर भी आते है. जो की monster की तरह दिखाई दे रहे है. ठीक ऐसा ही सीन हैरी पॉटर में भी था. कहने का मतलब ये है की ये सीन हैरी पॉटर से उठा लिया है. और ये सीन आते ही फिल्म की ओरिजिनिलिटी की रही सही उम्मीदे भी खत्म हो गई थी.

Adipurush copied scene
adipurush cast
adipurush full movie
adipurush full movie watch online
adipurush full movie download filmyzilla
adipurush movie
adipurush
Harry Potter

और ऐसा करना भी जरुरी था क्योंकि बॉलीवुड की परम्परा को आगे बढ़ाना भी अति आवश्यक है.

Adipurush copied scenes from Aquaman

टीजर में हम सबने देखा है की प्रभास पानी के अन्दर बैठे है. और ठीक ऐसा ही सीन हमें Aquaman में देखने को मिला था. यही नहीं कई लोग इसकी महभारत के उस सीन से भी तुलना कर रहे हैं, जहां भीम से युद्ध के पहले दुर्योधन सरोवर में छिप जाता है.

Adipurush copied scene
adipurush cast
adipurush full movie
adipurush full movie watch online
adipurush full movie download filmyzilla
adipurush movie
adipurush
Aquaman

लेकिन जो भी हो ये सीन भी कॉपी कर लिया है, 

Adipurush copied scenes from Thor

अगर हॉलीवुड फिल्मो की बात और Thor भैया को भूल जाये ये हो नहीं सकता. अरे वही Thor love and thunder वाले भाई साहब. अरे इतनी प्रसिद्ध फिल्म का सीन छापना नहीं चाहिए था. लेकिन उसे भी नहीं छोड़ा.

Adipurush copied scene
adipurush cast
adipurush full movie
adipurush full movie watch online
adipurush full movie download filmyzilla
adipurush movie
adipurush

आपने अगर Thor फिल्म देखि है तो Loki और उसकी बहन तो याद ही होगी. तो आपको लोकी की बहन हेला की इंट्री भी याद होगी. इसे आदिपुरुष में रावण की इंट्री से जोड़ा गया है. अब क्या ही बोले पूरी फिल्म को ही मार्वल वालों की कॉपी पेल दी है. 

क्या बायकाट उचित है?

कोई भी फिल्म जब बनाई जाती है तो बहुत सारा समय और पैसा लगाया जाता है. इसमें सैकड़ों लोग काम करते है लेकिन फिर भी जब इन छोटी छोटी बातों का ध्यान नहीं रखा जाता है तो बहुत ज्यादा रिस्क रहता है.

जनता भी अपनी मेहनत की कमाई के पैसे और कीमती समय लगाकर फिल्म देखने जाती है, जब फिल्म उम्मीदों के अनुरूप नहीं निकलती है तो बहुत बुरा लगता है.

ऐसे में कास्ट को शुरुआत से ही छोटी छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए, नहीं बाद में इमोशनल कार्ड खेल कर जनता को बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता है.

अगर आपको आर्टिकल पसंद आया है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें.